Uttrakhand

सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी के लिए किया हवन यज्ञ

हवन यज्ञ करते हुए

हरिद्वार, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । जनकल्याण हितैषी संस्था के तत्वावधान में भारतीय मूल की अमेरिकी कॉस्मोनॉट सुनीता विलियम्स एवं दो अन्य यात्रियों की सकुशल वापसी के लिए हवन यज्ञ एवं प्रार्थना की गई।

श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल के प्रांगण में महामृत्युंजय मंत्र का पाठ एवं वैदिक रीति से हवन यज्ञ कर संस्था के पदाधिकारी एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक प्रार्थना की।

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पीसी हितैषी ने बताया कि संस्था कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रही है। आज कॉलेज के बच्चों के साथ उनकी संवेदना जागृत करते हुए सामूहिक यज्ञ किया गया। हितैषी ने कहा कि सुनीता विलियम्स केवल 8 दिन के लिए अंतरिक्ष में गई थी और पिछले आठ माह से वहां से लौट नहीं पा रही है जिससे हर भारतीय आहत है।

इस अवसर पर जन कल्याण हितैषी संस्था महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कविता, प्रदेश सचिव नरेश सलेमपुरिया, विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, प्रबंध समिति की सदस्य डॉ. राधिका नागरथ, विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका रुपाली राजपूत, वर्षा पाल, संजो देवी, रजनीश कुमार ,खड़क सिंह आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top