सोनीपत, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । खरखौदा
शहर के सावित्रीबाई फुले सेवा समिति द्वारा महिला पार्क में शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री
नायब सैनी का जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ के बाद पौधारोपण किया गया और प्रसाद
वितरित किया गया। खरखौदा हल्का विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और
हरियाणा के मुख्यमंत्री लगातार विकास में जुटे हुए हैं। जिनके नेतृत्व में देश व प्रदेश
लगातार उन्नति कर रहा है।
खरखौदा
क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और जल्द ही खरखौदा
में प्रधानमंत्री आकर मारुति प्लांट का उद्घाटन करेंगे। अब खरखौदा आईएमटी में बनने
वाली गाड़ियां भी बाजार में आएंगी। मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न समाजसेवी
संस्थाओं ने जगह-जगह पर कार्यक्रम करके जन्मदिन मनाया है और मुख्यमंत्री की लंबी आयु
की कामना की है। उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के जन्मदिन पर पौधारोपण
किया। इस अवसर पर रतिराम, ओमप्रकाश, महेंद्र सिंह, बलवान सिंह, मदन सिंह, राजेंद्र,
प्रवीण, हरिओम, धर्मवीर , रविंदर, विनोद कुमार गोपाल, सुनील संदीप, मुकेश सहित विभिन्न
पदाधिकारीउपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना