Uttar Pradesh

माघी पूर्णिमा पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में हवन पूजन,अनुष्ठान

काशी विश्वनाथ धाम में हवन पूजन

वाराणसी,12 फरवरी (Udaipur Kiran) । माघी पूर्णिमा पर बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में विधि विधान से पूजा अनुष्ठान किया गया। धाम में मंदिर न्यास की ओर से पूजन- अर्चन और हवन किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए सीईओ विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण एवं ओएसडी उमेश सिंह ने धाम में स्थित बद्री नारायण मंदिर में शास्त्रोक्त विधि से पूजन अर्चन किया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अधिकारियों ने हवन किया। उल्लेखनीय है कि विभिन्न पावन तिथियों पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में विधि विधान से पूजा अनुष्ठान किया जाता है। अनुष्ठान के बाद सीईओं ने मंदिर में दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध श्रद्धालुओं से बातचीत कर व्यवस्था का फीडबैक लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top