Uttar Pradesh

मॉरीशस में प्रविंद जगन्नाथ को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए मढ़िया महाकालेश्वर मंदिर में हवन

हवन पूजन करते आयोजक

झांसी, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मॉरिशस में प्रधानमंत्री का चुनाव होना है। उस चुनाव में प्रधानमंत्री भारतीय बने, इसके लिए हवन पूजन अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। शहर के प्राचीन मढिया महादेव मंदिर पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से हवन पूजन अनुष्ठान किया गया। यह अनुष्ठान खटकयाना काली मंदिर के पुजारी आशुतोष पांडे के आयोजन एवं मढिया महादेव मंदिर के पुजारी रामेश्वर उपाध्याय, समाजसेवी अनूप शिवहरे के संयोजन में मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ।

गौरतलब है कि मॉरिशस के वर्तमान प्रधानमंत्री भारतीय मूल के प्रविंद जगन्नाथ सनातन धर्म परम्परा के पोषक ओर भारतीय विचारधारा के हैं। प्रविंद जगन्नाथ के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत और मॉरिशस के आपसी तालमेल मजबूत रहे हैं। प्रधानमंत्री जगन्नाथ को 2017 में देश के राष्ट्रपति द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। प्रविंद जगन्नाथ और उनके पूर्वक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बलिया निवासी थे। इसीलिए हर भारतीय और सनातन धर्म को बढ़ाने वाले हर भारतीय नागरिक की वह पसंद बन चुके हैं। इसीलिए उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारत में जगह-जगह अनुष्ठान, हवन पूजन किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top