नाहन, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड द्वारा नव वर्ष के अवसर पर एक भव्य हवन और यज्ञ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में देश और प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली और सुख-शांति की कामना की गई।
हवन और यज्ञ में तहसीलदार ददाहू जय सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और इस प्रकार के धार्मिक आयोजन के महत्व को भी रेखांकित किया।
इस धार्मिक अवसर पर रेणुका जी तीर्थ में श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। भक्तगण बड़ी संख्या में मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करने पहुंचे और विशेष रूप से नव वर्ष के पहले दिन आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने इस मौके पर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर