HimachalPradesh

हाटी विकास मंच ने सोलन-मीनस मार्ग को नेशनल हाईवे घोषित करने की मांग की, पीएम को भेजा ज्ञापन

नाहन, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश हाटी विकास मंच ने सोलन से मीनस तक जाने वाली सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग (नेशनल हाईवे) घोषित करने की मांग उठाई है। इस संबंध में मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में इस सड़क की जर्जर हालत और इसके क्षेत्रीय विकास में महत्व को रेखांकित किया गया है।

हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा ने बताया कि यह सड़क 1958 से 1962 के बीच बनाई गई थी और अब इसका ट्रैफिक वॉल्यूम कई गुना बढ़ चुका है। बावजूद इसके, इस सड़क का नवीनीकरण या चौड़ीकरण नहीं हुआ है। संकरेपन और खराब हालत के कारण यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं जिससे यह मार्ग स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।

यह सड़क सोलन से मीनस तक जाती है और राजगढ़, नौहराधार, हरिपुरधार, रोनहाट जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से होकर गुजरती है। यह न केवल हिमाचल, बल्कि उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के लिए भी एक अहम संपर्क मार्ग है।

मंच के कोषाध्यक्ष एडवोकेट वी. एन. भारद्वाज ने बताया कि यह मार्ग कृषि, बागवानी और पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत संभावनाशील है। इसे नेशनल हाईवे का दर्जा देने से व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा।

मंच के मुख्य प्रवक्ता विवेक तोमर ने कहा कि यदि सड़क को एनएच का दर्जा देने में समय लगे, तो फिलहाल सेंट्रल रोड फंड (सीआरएफ) से इस सड़क के सुधार और चौड़ीकरण हेतु धनराशि उपलब्ध कराई जाए, ताकि जनता को तत्काल राहत मिल सके।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top