Uttar Pradesh

ढाई माह में बदल गए हाथरस जिलाधिकारी, संत्सग भगदड़ मामले से शासन था नाराज

हाथरस में नये डीएम राहुल कुमार पांडे

– हमीरपुर के जिलाधिकारी राहुल कुमार पांडे संभालेंगे अब जिले की कमान

हाथरस, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शासन ने हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार पटेल का ढाई माह में ही तबादला कर दिया। उन्हें विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की जिम्मेदारी सौंप गई है। जबकि हमीरपुर के जिला अधिकारी राहुल कुमार पांडे को हाथरस की कमान सौंपी गई है। जून के अंतिम सप्ताह ने 2015 बैच के आईएएस आशीष पटेल ने हाथरस जिलाधिकारी का चार्ज लिया था।

आईएएस आशीष पटेल के चार्ज लेने के बाद दो जुलाई को सिकंदराराऊ क्षेत्र में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुए भीषण हादसे में 123 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले ने खूब सियासी रंग लिया था। अभी तक इस मामले की जांच आयोग कर रहा है। जांच के प्राथमिक चरण में सत्संग हादसे के पीछे प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई थी। इस मामले में तत्कालीन एसडीएम सिकंराराऊ और सीओ सहित छह पुलिस और प्रशासन के अधिकारी निलंबित कर दिए गए थे। इसके अलावा हाल ही में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई थी।

ढाई माह में आशीष पटेल के स्थानांतरण के पीछे इसी तरह की घटनाओं को कारण समझा जा रहा है। फिलहाल शासन के इस फैसले से जिले भर में चर्चा है। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल कुमार पांडे हाथरस के नए जिला अधिकारी होंगे। वह अभी तक हमीरपुर जिले की कमान संभाल रहे थे। वह जल्द ही हाथरस का चार्ज लेंगे।

(Udaipur Kiran) / MADAN MOHAN

Most Popular

To Top