Sports

हसन नवाज ने जड़ा पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 शतक, बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा

शॉट लगाते हसन नवाज

ऑकलैंड, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे तेज़ टी20 शतक लगाकर नया इतिहास रच दिया। हसन नवाज की इस धमाकेदार पारी ने पाकिस्तान क्रिकेट में नया जोश भर दिया है और वह आने वाले मैचों में भी अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखने के लिए तैयार हैं।

ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को 205 रनों का लक्ष्य मिला था। ओपनर हसन नवाज ने सिर्फ 44 गेंदों में अपना पहला टी20 शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में पहली जीत हासिल की। 23 वर्षीय हसन नवाज ने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49 गेंदों में शतक लगाया था।

तेज़ शुरुआत और ऐतिहासिक साझेदारी

पाकिस्तान की ओर से हसन नवाज और मोहम्मद हारिस ने तूफानी शुरुआत की और पावरप्ले में 75/1 का पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर बनाया। हारिस के आउट होने के बाद हसन नवाज और सलमान आगा के बीच 133 रनों की साझेदारी हुई, जिससे पाकिस्तान ने आसानी से जीत दर्ज की।

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज़ टी20 शतक

44 गेंदें – हसन नवाज बनाम न्यूजीलैंड, 2024।

49 गेंदें – बाबर आजम बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2021।

58 गेंदें – अहमद शहजाद बनाम बांग्लादेश, 2014।

58 गेंदें – बाबर आजम बनाम न्यूजीलैंड, 2023।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top