HEADLINES

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के मामले में अब 8 अप्रैल को होगी सुनवाई

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी

मुरादाबाद, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के मामले में बुधवार को एक अधिवक्ता की मृत्यु हो जाने के कारण वकीलों ने आज न्यायिक कार्य नहीं किया। इस मामले में अगली सुनवाई अब 8 अप्रैल को होगी।

बता दें कि, 11 जून 2019 को सपना चौधरी रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद आईं थीं। कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई थी। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। जिसमें कई दर्शक चोटिल हो गए थे। इस मामले में थाना मझोला क्षेत्र निवासी नेता रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुरादाबाद की अदालत में वाद दायर किया था। जिसकी सुनवाई एसीजेएम दो की अदालत में चल रही है। इस मामले में नया अधिवक्ता जितेंद्र मीणा नियुक्त किए गए हैं। अब वह 8 अप्रैल को मामले में बहस करेंगे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top