झज्जर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । कड़ाके की सर्दी के बावजूद वाटर पोलो नेशनल गेम्स जीतने के लिए हरियाणा के खिलाड़ी स्विमिंग पूल में खूब पसीना बहा रहे हैं। बहादुरगढ़ के एचएल सिटी में एक्वेटिक चैंपियंस ऑल वेदर स्विमिंग पूल में खिलाड़ी पिछले 10 दिन से लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हल्द्वानी में आयोजित नेशनल वाटर पोलो गेम्स में प्रदेश के लिए पदक हासिल कर सकें।उत्तराखंड के हल्द्वानी में 28 जनवरी से 4 फरवरी तक नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की मेंस और वूमेन वॉटरपोलो टीम का चयन भी हो चुका है। हरियाणा की दोनों टीमों के 26 खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए हरियाणा प्रदेश की टीम को देशभर में टॉप 8 टीम्स में अपनी जगह दिलाई है। जिसकी बदौलत ही उनका चयन नेशनल गेम्स के लिए हुआ है। हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि 10 जनवरी को हरियाणा की दोनों टीमों का कैंप बहादुरगढ़ के एच एल सिटी में स्थित एक्वेटिक चैंपियन ऑल वेदर स्विमिंग पूल में लगाया गया था, जो 26 जनवरी तक चलेगा। यहां खिलाड़ी सुबह और शाम के समय स्विमिंग पूल में लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ताकि प्रदेश का नाम रौशन कर सकें।उन्होंने कहा कि हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान धर्मबीर सिंह की दूरदर्शी सोच के कारण ही ऑल वैदर स्विमिंग पूल तैयार हुए और आज उन्ही में हरियाणा के तैराक और वाटरपोलो के खिलाड़ी अपनी तैयारी कर रहे हैं।कैंप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का कहना है कि वे पिछले लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहे हैं। वाटर पोलो टीम का नेशनल कैंप पहली बार लगाया गया है। जहां उन्हें खूब सीखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं खिलाड़ियों को भी इस बार नेशनल गेम्स में पदक हासिल करने की उम्मीद है। उनका कहना है कि उन्हें कैंप के दौरान बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। जिसकी बदौलत वे इस बार हरियाणा की झोली में जरूर पदक डालेंगे। हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून ट्रेनिंग कैंप के दौरान खिलाडियों का दिशानिर्देशन कर रहे हैं।—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज