Haryana

हरियाणा की बेटियों ने जीता अंडर-14 फुटबाल नेशनल स्कूल गेम्स का खिताब

स्कूल नेशनल गेम्स अंडर-14 फुटबाल की विजेता हरियाणा की टीम।

-फुटबाल के फाइनल मुकाबले में केरल को 5- 0 के अंतर से हराया।-ग्रामीणों ने बेटी हैरिका सिंह देसवाल की उपलब्धि पर जताई खुशी।झज्जर, 1 मई (Udaipur Kiran) । दुल्हेड़ा गांव की बेटी फुटबॉल खिलाड़ी हैरिका सिंह देसवाल के शानदार खेल ने हरियाणा को फुटबाल में बड़ी उपलब्धि हासिल करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डिफेंस पोजीशन में खेलते हुए हैरिका सिंह देशवाल ने विरोधी टीम के हर हमले को नाकाम किया, वहीं फारवर्ड पोजीशन में अपने साथी खिलाड़ियों को बेहतर किक और पासिंग के जरिये गोल के अवसर बनाए जिसके चलते अंडर 14 नेशनल स्कूल गेम्स के फाइनल में हरियाणा की बेटियों ने केरल को 5-0 के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।हरियाणा की अंडर-14 लड़कियों की टीम ने महाराष्ट्र के कोहलापुर में स्कूल गेम्स फेडरेशन गवर्मेंट आफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 24 से 29 अप्रैल तक हुई। टीम के कोच मनोज सिवाच ने गुरुवार को महाराष्ट्र से फोन पर बताया कि इन खेलों में हरियाणा की लड़कियों ने अपना परचम लहराया है। शुरुआत से फाइनल तक बेहतर प्रदर्शन करते हुए लड़कियों ने 38 गोल किए। सिवाच ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की टीम को 12-0 से, सेमीफाइनल में झारखंड को 2-1 और फाइनल में केरल को 5-0 से धूल चटाई और पहली बार खिताब हरियाणा की झोली में डाला।टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर निधि हिसार, रेविका, काफ़ी, प्रिया ख़ुशबू, गांव अलखपुरा भिवानी से, देविका अंबाला, श्रुति देसवाल और हैरिका सिंह देशवाल ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हैरिका सिंह देसवाल फिलहाल अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रह रही हैं। वह टीम में डिफेंस और फॉरवर्ड खिलाड़ी की बेहतर भूमिका अदा करती हैं। कोच मनोज सिवाच और सहयोगी स्टाफ के अनुशाशन और दिशानिर्देशन में ये सफलता हरियाणा टीम अपने नाम कर सकीं। हरियाणा की टीम की जीत पर फुटबॉल प्रेमी गांव दुल्हेड़ा गांव में भी जमकर खुशियां मनाई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top