Haryana

हरियाणा की 6300 किलोमीटर की खस्ताहालत सड़कों का होगा सुधार

पीडब्लयूडी ने शुरू की तैयारी, 15 जून तक पेचवर्क पूरा करने का लक्ष्य

चंडीगढ़, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देश पर प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को सुधारने की दिशा में काम शुरू हो गया है। खस्ताहाल सड़कों को चिन्हित किया गया जा रहा है, साथ ही पेचवर्क का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रदेश की 6300 किलोमीटर सड़कों की खस्ताहाल में सुधार होगा।

हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी खस्ताहाल सड़कों को चिन्हित किया जाए और 15 जून तक पेचवर्क का काम पूरा किया जाए। रणबीर गंगवा का कहना है कि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों के नवीनीकरण का एक्शन प्लान तैयार किया जाए। जहां पर पेचवर्क की जरूरत है, उसे उसी एजेंसी से कराया जाए, जिनसे सड़क बनाने का टेंडर लिया था। वहीं, खस्ताहाल सड़कों के लिए नए टेंडरों की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि मुख्यमंत्री नायब सैनी की घोषणा को तय समय में पूरा किया जा सके। जिन सड़कों की हालत ज्यादा खराब है, उनका नवीनीकरण किया जाएगा और जहां पर गड्‌ढे इत्यादी हैं, उनकी पेचवर्क के जरिये मरम्मत की जाएगी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा का कहना है कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मरम्मत कार्य में कोताही व लापरवाही बतरने वालों के खिलाफ होगी। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 15 जून तक मानसून से पहले सड़कों का मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे, इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि अधिकारी सुनिश्चित करे कि मुख्यमंत्री की घोषणाएं तय समय सीमा में पूरी हों।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top