Haryana

हिसार : 38वें नेशनल गेम्स में हरियाणा रेसलिंग टीम बनी ओवरऑल चेंपियन 

ओवरऑल ट्रॉफी के साथ वीएन प्रसाद, कोच संजय लाठर, सतीश, मुकेश देवी, सुरेंद्र।

6 स्वर्ण पदक सहित अर्जित किए 14 पदक

हिसार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । 38वें नेशनल गेम्स में हरियाणा ने 313 अंक प्राप्त

करके रेसलिंग अंक तालिका में प्रथम स्थान के साथ ओवरऑल चैंपिनयनशिप अपने नाम कर ली

है। एसएससी बी 245 अंक अंक के साथ दूसरे और दिल्ली 199 अंक बटौर कर तीसरे स्थान पर

रही। हरियाणा रेसलिंग टीम के कोच संजय लाठर ने शनिवार को बताया कि यह टीम की शानदार

उपलब्धि है और हमें हरियाणा के पहलवानों पर गर्व है। हरियाणा रैसलिंग एसोसिएशन के महासचिव

कोच राकेश सिंह सांगवान ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्रदेश के सभी पहलवानों को बधाई

दी है। इस अवसर पर डायरेक्टर कम्पीटिशन वी. एन. प्रसाद, हरियाणा टीम कोच संजय लाठर,

सतीश व मुकेश देवी, टीम मैनेजर सुरेंद्र, तकनीकी अधिकारी राजेंद्र नैन आदि भी मौजूद

थे।

साहिल (60 किलोग्राम ग्रीको-रोमन) स्वर्ण पदक, सुनील (87 किलोग्राम ग्रीको-रोमन)

स्वर्ण पदक, तपस्या (57 किलोग्राम महिला रेसलिंग) स्वर्ण पदक, कल्पना (62 किलोग्राममहिला रैसलिंग) स्वर्ण पदक, राधिका (68 किलोग्राम

महिलारैसलिंग) स्वर्ण पदक, प्रिया (76 किलोग्राम

महिला रे रैसलिंग) स्वर्ण पदक, सुमित (57 किलोग्राम फ्री स्टाइल) रजत पदक, सचिन

(86 किलोग्राम फ्री स्टाइल) रजत पदक, अनिल (67 किलोग्राम ग्रीको रोमन) रजत पदक, सिद्धार्थ

(65 किलोग्राम फ्री स्टाइल) कांस्य पदक, प्रदीप (97 किलोग्राम फ्री स्टाइल) कांस्य

पदक, अंकुश (130 किलोग्राम ग्रीको-रोमन) कांस्य पदक, विनीता (50 किलोग्राम महिलारैसलिंग) कांस्य पदक, ज्योति (53 किलोग्राम महिला

रैसलिंग) कांस्य पदक।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top