Haryana

बास्केटबाल प्रतियोगिता में हरियाणा महिला टीम ने रजत तो पुरूष टीम ने जीता कांस्य पदक

प्रतियोगिता में विजेता रही महिला टीम।

जींद, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली में तीन जनवरी से आठ जनवरी तक हुई आल इंडिया बास्केटबाल सिविल सर्विसेज में हरियाणा की टीम का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में पुरुषों की टीम ने कांस्य पदक तथा महिला टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। जींद के खेल विभाग से वरिष्ठ कोच अनिल आर्य की कप्तानी में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सिविल सर्विसेज बास्केटबाल के इतिहास में पहली बार कांस्य पदक अपने नाम किया।

कोच सुरजीत हुड्डा व सतीश हुड्डा ने शनिवार काे जानकारी देते हुए बताया कि पुरुषों में हरियाणा की टीम का पहला मुकाबला राजस्थान के साथ हुआ। जिसमें हरियाणा ने 65 अंक प्राप्त किए और राजस्थान को 30 अंक मिल पाए। दूसरे मुकाबले में बिहार की टीम को 12 अंकों से, तीसरे मुकाबले में पंजाब की टीम को 25 अंकों से हराया। इसके बाद आरएसबी फरीदाबाद की टीम को 17 अंकों से पराजित किया। इस मैच में हरियाणा की टीम को 82 और फरीदाबाद की टीम को 65 अंक मिले। इसके बाद आरसीबी अहमदाबाद को एकतरफा मुकाबले में 82.40 अंकों से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम का मुकाबला दिल्ली के साथ हुआ। जिसमें स्कोर 50-55 का रहा।

हरियाणा की टीम के कप्तान भंभेवा गांव से कोच अनिल आर्य के अलावा विकास, साहिल, रविंद्र, आशीष, कमल, अमित, संदीप, प्रवीण, सतीश, अजय, हिमांशु शामिल रहे। प्रतियोगिता के बाद जींद पहुंचने पर कोच अनिल आर्य का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं इसी प्रतियोगिता में महिलाओं की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। जींद की मधु ने बताया कि उनका पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ के साथ जिसमें स्कोर 40-10 रहा। दूसरे मुकाबले में केरला की टीम को 15 अंकों से, उत्तराखंड को 30 अंकों से हराया। सेमिफाइनल में चेन्नई के साथ मुकाबला काफी करीबी रहा और दो अंकों से हराते हुए हरियाणा की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में हरियाणा की टीम के 48 और चेन्नई की टीम के 46 अंक थे। फाइनल मुकाबले में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से ही टीम को संतोष करना पड़ा। टीम में जींद से मधु के अलावा अलिशा, मोनिका, संगीता, मोनू, मधु, रिंपल, संजू, मुस्कान, कमलेश, रीना, कोमल, मोनिका भी शामिल रही।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top