Haryana

हरियाणा: अब खुद ही हार के कारण तलाशेगी कांग्रेस, करण दलाल की अध्यक्षता में बनाई कमेटी

चंडीगढ़, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में कांग्रेस अब खुद ही अपनी हार के कारण तलाशेगी। हाईकमान द्वारा गठित फैक्ट फांइडिंग कमेटी की रिपाेर्ट अभी तक आई नहीं है और अब प्रदेश अध्यक्ष ने साेमवार काे एक नई कमेटी का गठन कर दिया है। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की ओर से गठित की गई इस कमेटी में पार्टी के लीगल सेल के चेयरमैन एडवोकेट केसी भाटिया, नूंह विधायक आफताब अहमद, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौर, पूर्व विधायक जयवीर सिंह वाल्मीकि, बडख़ल से उम्मीदवार रहे विजय प्रताप सिंह, पानीपत सिटी से उम्मीदवार रहे वीरेंद्र सिंह ‘बुल्ले शाह’ तथा चरखी दादरी की उम्मीदवार मनीषा सांगवान को बतौर सदस्य शामिल किया है। यह समिति पार्टी के सभी उम्मीदवारों के साथ बातचीत करेगी।

कमेटी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट तैयार करके पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को देगी। इतना ही नहीं, यह कमेटी दूसरे दलों के नेताओं के साथ भी बातचीत करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार ने चुनावों में धांधली की। उम्मीदवारों के साथ बातचीत करके विस्तृत रिपोर्ट कमेटी तैयार करेगी।

उल्लेखनीय है कि 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजों की घोषणा हुई थी। नब्बे सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं कांग्रेस को 37 हलकों में जीत प्राप्त हुई। इसके अगले ही दिन कांग्रेस के शिष्टमंडल ने भारतीय चुनाव आयोग को शिकायत दी। इसमें कहा गया कि ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी थी।

——-

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top