HEADLINES

राजस्थान को पानी देगा हरियाणा

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के साथ बैठक करते हरियाणा व राजस्थान के मुख्यमंत्री

– केंद्रीय जल शक्ति मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक- हरियाणा और राजस्थान के मुख्यमंत्री हुए शामिल

चंडीगढ़, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा अपना अतिरिक्त जल राजस्थान को देगा। इस सबंध में मंगलवार की रात केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल की अध्यक्षता में हुई दोनों राज्यों की बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी शामिल हुए।

बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया की भिवानी, महेन्द्रगढ़ के रास्ते राजस्थान को पानी भेजने पर योजना बनाई गई है। इससे बरसात के दिनों में हरियाणा का अतिरिक्त पानी राजस्थान के तो काम आएगा। साथ ही दक्षिण हरियाणा के जिलों की भी प्यास बुझेगी। सैनी ने बताया कि जल सप्लाई के लिए बनने वाली नहर के निर्माण पर दोनों राज्य खर्च वहन करेंगे। आज की बैठक में सहमति कायम होने के बाद दोनों प्रदेशों के अधिकारियों की एक टास्क फोर्स का गठन करने का भी फैसला लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त बैठक करके उन सभी क्षेत्रों का दौरा किया जाएगा, जहां से पानी भेजा जाएगा। टास्क फोर्स इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करके सरकार को देगी। इसके आधार पर दोबारा बैठक करके प्रोजेक्ट पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top