HimachalPradesh

हरियाणा के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 4 घायल

नाहन, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर नववर्ष के पहले दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ। यमुनानगर से आए पर्यटकों की कार बड्याल्टा नामक स्थान पर खाई में गिर गई जिसमें चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो को गंभीर चोटें आईं।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

डीएसपी मुकेश डडवाल ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है। पुलिस ने सैलानियों से बर्फबारी के चलते सड़कों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top