Haryana

गुरुग्राम: अमृतसर में संतोष ट्रॉफी खेलने के लिए जाएगी हरियाणा की टीम

फोटो नंबर-05: फुटबॉल की संतोष ट्रॉफी चैंपियनशिप के लिए चुनी गई टीम के साथ ऑफिशियल्स।

-हरियाणा की टीम में गुरुग्राम से हैं चार खिलाड़ी

गुरुग्राम, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के अमृतसर में 26 से 30 नवंबर 2024 तक फुटबॉल की संतोष ट्रॉफी चैंपियनशिप होने जा रही है। इस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए हरियाणा की टीम भी जाएगी। इसके लिए आरबीएसएम स्कूल भोंडसी में हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से कैंप लगाया गया। इसमें खिलाडिय़ों को निपुण किया गया।

हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने बताया कि आगामी 9 से 23 नवंबर 2024 तक हरियाणा की फुटबॉल टीम का संतोष ट्रॉफी के लिए कैंप आरबीएसएम स्कूल भोंडसी में आयोजित किया गया है। यह कैम्प हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा लगाया गया। हरियाणा की टीम में 4 खिलाड़ी नाम सचिन राघव, सचिन, ध्रुव व राघव गुरुग्राम से हैं। हरियाणा फुटबॉल की 22 सदस्यीय टीम 24 नवंबर को अमृतसर के लिए रवाना होगी। हरियाणा का पहला मैच 26 नवंबर को उत्तराखंड के साथ खेला जाएगा।

दूसरा मैच 28 नवंबर को चंड़ीगढ़ से खेला जाएगा। तीसरा मैच 30 नवम्बर को दिल्ली के साथ खेला जाएगा। हरियाणा फुटबॉल टीम के हेड कोच ओम प्रकाश छिब्बर होंगे व असिस्टेंस कोच मौलिक होंगे। हरियाणा के टीम मैनेजर सुरेंदर सिंह होंगे। शनिवार को खेल किट व आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। सभी खिलाडिय़ों को आधिकारिक खेल कीट प्रदान की गई। इस अवसर पर हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के खजांची भगीरथ राघव, जतनवीर राघव, सिमरनजीत सिंह, पूर्व खेल अधिकारी राम निवास व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top