Haryana

जींद में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का चुनाव

मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाता।

जींद, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के वार्ड नंबर 24 के सदस्य को लेकर चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मतदान को लेकर जिले में 11 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिनमें 8562 मतदाताओं को मतदान करना था और वार्ड 24 का सदस्य चुनना था। देर शाम तक बूथ वाइज परिणाम निकालने में कर्मी मशक्कत करते रहे। जींद शहर के बूथों पर 909 मतदाताओं में से 625 ने मतदान किया। शहर के बूथ पर शहर के अतिरिक्त छह गांवों के मतदाताओं ने मत डाले। इसमें खटकड़, घोघडिय़ा, पिंडारा, अशरफगढ़, किनाना, रामगढ़ के मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान सुबह ही शुरू हो गया था।

मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाने की पाबंदी थी। गौरतलब है कि वार्ड 24 में रोहतक व सोनीपत जिलों के वोटर भी शामिल हैं लेकिन जींद जिला का नरवाना क्षेत्र वार्ड से बाहार है। जींद जिला के 8562, रोहतक जिला के 1804 व सोनीपत जिला के 1799 मतदाता शामिल हैं। यह मतदाता अपने वार्ड से सदस्य का चुनाव करेंगे। शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई और इसके बाद सेक्टर अधिकारी की देखरेख में मतगणना का कार्य हुआ। सेक्टर अधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

जींद जिला में बनाए गए कुल 11 मतदान केंद्रों में 8562 मतदाता हैं। इनमें से सफीदों क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या पांच हजार से अधिक है। जींद शहर में एक व सफीदों में एक मतदान केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र बने हैं। एचएसजीपीसी चुनाव में सफीदों क्षेत्र के मतदाता अधिक होने के कारण यह क्षेत्र प्रभावशाली भी है। ऐसे में सफीदों क्षेत्र से उम्मीदवारों की संख्या भी अधिक है। निर्वाचन अधिकारी गुलजार मलिक ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई। अहतियात के तौर पर पुलिसबल को तैनात किया गया था। किसी तरह की कोई परेशानी मतदाताओं को नही आने दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top