Haryana

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त वाइस चेयरमैन का पैतृक गांव में भव्य स्वागत

वाइस चेयरमैन सतीश कुमार का स्वागत करते गांव वासी।

जींद, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के नवनियुक्त वाइस चेयरमैन सतीश कुमार अपनी नियुक्ति के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव शाहपुर मंगलवार को पहुंचे। जहां गांववासियों ने उनका आत्मीयता और गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने गांव में स्थित बाबा बड़वाले मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। वाइस चेयरमैन सतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री बहुत बड़ी सोच के सकारात्मक व्यक्ति हैं, जिन्होंने समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को इस पद पर आसीन किया। उन्होंने हरियाणा सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे हरियाणा के बच्चों को सक्षम और शिक्षित बनाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगे। हरियाणा प्रदेश एक ऊर्जावान राज्य है, जहां के बच्चे हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। चाहे वह खेलकूद हो या देश की सीमाओं की रक्षा।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वे ऐसा वातावरण तैयार करेंगे। जिससे हरियाणा के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उनके बचपन के साथी एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें कमल रेढू, कुलदीप गोयत, विशाल, प्रिंसिपल हंसवीर, हेडमास्टर महेंद्र, भारतीय किसान यूनियन के प्रधान कुलदीप, मा. दिलबाग सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। वहीं सतीश कुमार के वाइस चेयरमैन बनने पर जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने खुशी व्यक्त की। गोयल ने कहा कि वह पिछले 20 वर्षों से सतीश कुमार को जानते हैं। वे एक उत्कृष्ट सामाजिक व्यक्तित्व के धनी हैं। सरकार ने उन्हें वाइस चेयरमैन के पद पर नियुक्त कर एक सराहनीय कार्य किया है। क्योंकि ऐसे व्यक्तित्व शिक्षा और समाज हित में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम होते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top