Haryana

हरियाणा के स्कूली बच्चे प्रार्थना सभा में पढ़ेंगे अखबार

– पसंद का समाचार पढ़कर रखेंगे अपने विचार

चंडीगढ़, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में अब सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी सुबह प्रार्थना सभा में अखबार पढ़ते नजर आएंगे। इतना ही नहीं, विद्यार्थी अपनी पसंद का समाचार प्रार्थना सभा में पढ़कर अपने विचार भी रखेंगे। इससे बच्चों में समसामयिक घटनाओं की जानकारी, सोच और आलोचनात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहन मिलेगा।

समग्र शिक्षा के संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक डा. मयंक वर्मा ने सोमवार को इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयकों को आदेश जारी कर दिए हैं। समाचार पत्र पढ़ने से छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। इससे उनका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा और वे उन घटनाओं पर अपनी राय व्यक्त करेंगे, जो उनकी विचारशीलता को प्रोत्साहित करेगा। विद्यार्थियों को अपनी पसंद के समाचार का चयन करने और सभा में उसे पढ़कर अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top