Haryana

हरियाणा पुलिस ने प्रदेशभर में चलाया आप्रेशन आक्रमण

6584 पुलिसकर्मियों की 1431 टीमों ने की रेड

454 एफआईआर दर्ज, 979 आरोपित दबोचे

चंडीगढ़, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा पुलिस ने प्रदेश के सभी जिलों में ऑपरेशन आक्रमण चलाकर बड़ी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेशभर में 6584 पुलिसकर्मियों की 1431 टीमों ने एक साथ छापा मारकर 979 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और विभिन्न आपराधिक मामलों में 454 मुकदमे दर्ज किए गए।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सोमवार को बताया कि अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी की सटीक जानकारी एकत्र करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षकों व पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में 6584 पुलिस जवानों की 1431 टीमों ने 8 सितंबर सुबह से ही राज्यभर में कई स्थानों पर छापा मारने का सिलसिल शुरू किया जोकि देर सायं तक चला। इस दौरान पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत 32 एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में कुल 26 पिस्टल बरामद किए गए और इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी प्रकार एनडीपीएस एक्ट के तहत 25 एफआईआर दर्ज करते हुए 39 किलो 244 ग्राम गांजा, 607 ग्राम हेरोइन, 450 ग्राम चरस बरामद किए गए। इस मामले में प्रदेश भर में 08 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 6 अति वांछित बदमाश को काबू किया। साथ ही, पुलिस द्वारा 4 साइबर अपराधियों, 88 उद्घोषित अपराधियों और 109 बेल जंपर्स को पकडऩे में भी कामयाबी हासिल की। पकड़े गए ये बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफतारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे। इसके अतिरिक्त, विशेष अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में शामिल 235 अन्य आरोपियों को भी काबू किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top