Haryana

हरियाणा लोकायुक्त जस्टिस हरिपाल वर्मा ने किया नारनौल जेल का निरीक्षण

जिला जेल का निरीक्षण करते हरियाणा लोकायुक्त जस्टिस हरिपाल वर्मा।

नारनाैल, 5 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा लोकायुक्त जस्टिस हरिपाल वर्मा ने सोमवार को नारनौल की जिला जेल का निरीक्षण किया। इस मौके पर जेल अधीक्षक संजय बांगड़ भी मौजूद रहे।

सबसे पहले जस्टिस हरिपाल वर्मा ने जेल में महिला वार्ड का निरीक्षण किया तथा महिलाओं से बातचीत भी की। इसके बाद उन्होंने जेल अस्पताल तथा खादी फैक्टरी का निरीक्षण किया। यहां की व्यवस्था देखकर उन्होंने जेल प्रशासन की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल लंगर में बंदियों को दिए जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जेल में बंद बंदियों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर डॉ अनिल यादव, जेल उप अधीक्षक तथा खादी ग्राम उद्योग नारनौल से बलवंत शर्मा भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top