Haryana

हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद तैयार करें पांच साल का रोडमैप: महिपाल ढांडा

उच्चतर शिक्षा परिषद की बैठक लेते शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा

परिषद ने विवि और कालेजों में शोध व इनोवेशन के लिए कोष बनाने की मांग की

चंडीगढ़, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद को आगामी पांच साल के लिए रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद राज्यभर में एनईपी के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है।

राज्य के उच्चतर शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार काे उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग की नियमित बैठकें की और

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद काे अगले पांच साल के लिए

एक रोड मैप तैयार करते समय मार्केट की जरूरतों का ख्याल रखने का भी निर्देश दिया। जिससे युवाओं को रोजगार हासिल करने में कोई दिक्कत न आए। बैठक के दौरान उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. केसी शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ रुपये के प्रारंभिक आवंटन के साथ हरियाणा राज्य अनुसंधान कोष की स्थापना की जाए।

परिषद ने विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा के विस्तार को बढ़ावा दिए जाने के साथ-साथ नए सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम शुरू करने की सिफारिश की है। उच्च शिक्षा विभाग को कॉलेजों में नामांकन बढ़ाने और सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) में सुधार के लिए केंद्रीकृत प्रवेश कार्यक्रम को संशोधित करने की सलाह दी है। बैठक में मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू और बीबी भारती, परिषद के अध्यक्ष डॉ. केसी शर्मा, तकनीकी शिक्षा के निदेशक केके कटारिया, एनसीटीई से डॉ. राजीव और परिषद के एडवाइजर केके अग्निहोत्री सहित परिषद के सदस्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top