
हिसार, 2 मई (Udaipur Kiran) । भीम आर्मी ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सैनी को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म ‘फूले’ को हरियाणा में टैक्स फ्री किया जाए। यह फिल्म जाति उन्मूलन, स्त्री शिक्षा और सामाजिक समानता जैसे मुद्दों पर प्रेरित करती है। भीम आर्मी नेता संतलाल अंबेडकर व अन्य ने ज्ञापन में मांग की है कि फिल्म को सभी सिनेमा घरों में बिना रोक-टोक प्रदर्शित किया जाए, सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों में विशेष स्क्रीनिंग आयोजित हो और शिक्षा विभाग छात्रों को यह फिल्म दिखाने के लिए निर्देश जारी करे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
