–
अशोक खेमका परिवहन विभाग के एसीएस की मिली जिम्मेदारी
चंडीगढ़, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने सोमवार को 44 आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। एसीएस (अतिरिक्त मुख्य सचिव) रैंक के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के बीच वरिष्ठता के विवाद को भी सरकार ने एक तरह से निपटा दिया है।
1990 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी ने इसी बैच के सुधीर राजपाल और डॉ. सुमिता मिश्रा की वरिष्ठता को चुनौती दी हुई है। हालांकि सरकार की तबादला सूची में सबसे पहले नंबर पर सुधीर राजपाल, फिर सुमिता मिश्रा और तीसरे नंबर पर अनुराग रस्तोगी का नाम है। ब्यूरोक्रेसी में मुख्य सचिव के बाद प्रोटोकॉल में दूसरे नंबर की पोस्ट यानी एफसीआर तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी अनुराग रस्तोगी को सौंपी है।
वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी भी अनुराग रस्तोगी के पास पहले की तरह बनी रहेगी। अहम बात यह है कि प्रदेश में करीब नौ माह बाद राज्य को स्थाई एफसीआर मिला है। टीवीएसएन प्रसाद के बाद से एफसीआर के नियुक्ति आदेश ही जारी नहीं हुए।
अब अनुराग रस्तोगी स्थाई एफसीआर होंगे।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को भी हेवीवेट किया गया है। उन्हें पूरा स्वास्थ्य महकमा सौंपा गया है। अब स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के अलावा आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी सुधीर राजपाल होंगे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा को गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया है। अभी तक अनुराग रस्तोगी के पास होम सेक्रेटरी की जिम्मेदारी थी।
पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग भी सौंपा गया है। लम्बे समय से ‘खुड्डेलाइन’ चल रहे 1991 बैच के आईएएस अशोका को रिटायरमेंट के नजदीक सरकार मुख्यधारा में ले आई है। अभी तक वे प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव थे। अब सरकार ने परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी साैंपी है। एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क को परिवहन विभाग से हटा दिया गया है। परिवहन मंत्रालय
कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास है। विज और खेमका की पुरानी ट्यूनिंग है।
एके सिंह को बनाया पावरफुल
सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनित गर्ग को अब हॉयर एजुकेशन का एसीएस कार्यभार साैंपा है। साथ ही, उन्हें पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन की भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं 1991 बैच के आईएएस एसके सिंह को पावरफुल बनाते हुए उन्हें टाउन एंड कंट्री प्लाॅनिंग विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया है। बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वे पहले की तरह बने रहेंगे। पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल को अब सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के एडवाइजर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
डी. सुरेश को इंडस्ट्री
सरकार ने हॉयर एजुकेशन के प्रधान सचिव डी. सुरेश को अब उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया है। नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन के रजिडेंट कमिश्नर वे पहले की तरह बने रहेंगे। ट्रेड फेयर अथॉरिटी, नई दिल्ली के मुख्य प्रशासक श्यामल मिश्रा को इस जिम्मेदारी के साथ-साथ फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी का सीईओ भी बनाया गया
है। श्यामल मिश्रा गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी के सीईओ के साथ-साथ नागरिक उड्डयन विभाग के प्रधान सचिव भी होंगे। मत्स्य विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन को श्रम विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। विजय सिंह दहिया को प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी तथा पशुपालन विभाग का आयुक्त एवं सचिव बनाए गए हैं।
अमनीत पी. कुमार को अतिरिक्ति चार्ज
महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार को अपने वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ अभिलेखागार विभाग की आयुक्त एवं सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
मोहम्मद शाइन पब्लिक हेल्थ विभाग के आयुक्त एवं सचिव
मोहम्मद शाइन को हाउसिंग फॉर ऑल तथा पब्लिक हेल्थ विभाग का आयुक्त एवं सचिव बनाया है। वहीं सैनिक व अर्द्ध-सैनिक विकास विभाग के महानिदेशक संजय जून को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
अमित अग्रवाल को पब्लिक रिलेशन
लम्बे समय तक सीएमओ में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉ. अमित अग्रवाल को सरकार ने दो और बड़े विभागों की जिम्मेदारी दी है। सीएमओ में रहते हुए अग्रवाल ने सरकार की कई योजनाओं को सिरे चढ़ाया। विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव अमित अग्रवाल को अब सरकार ने पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट का भी आयुक्त एवं सचिव जिम्मेदारी दी गई है। सीएमओ में रहते हुए वे लम्बे समय तक सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के महानिदेशक रहे। पब्लिक रिलेशन के साथ-साथ सरकार ने डॉ. अमित अग्रवाल को विदेश सहयोग विभाग के आयुक्त एवं सचिव की भी जिम्मेदारी दी है।
सीएमओ में मुख्यमंत्री की उपप्रधान सचिव रहीं आशिमा बराड़ पर भी सरकार ने भरोसा जताया है। पिछले दिनों उन्हें समाज कल्याण विभाग की डीजी बनाया गया था। अब नये आदेशों में उन्हें आबकारी एवं कराधान विभाग की आयुक्त एवं सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की एमडी भी आशिमा बराड़ होंगी।
रजनी कांथन को परिवहन आयुक्त बने
वित्त विभाग के सचिव सीजी रजनी कांथन को परिवहन आयुक्त बनाया गया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी पीसी मीणा को अंबाला मंडल का मंडलायुक्त का कार्यभार दिया गया है। एमडी
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ए़ श्रीनिवास को पीसी मीणा की जगह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का एडी की जिम्मेदारी मिली है। श्रीनिवास हिसार मंडल के मंडलायुक्त भी हाेंगे। रोहतक के मंडलायुक्त संजीव वर्मा को खेल विभाग का महानिदेशक बनाया गया है। संजीव वर्मा आयुष विभाग के महानिदेशक तथा विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक भी होंगे। अंबाला की मंडलायुक्त गीता भारती को गृह विभाग-। व ।। की सचिव बनी हैं। उनके पास एससी वित्त आयोग एवं विकास निगम की एमडी का भी चार्ज रहेगा।
मोना श्रीनिवास बनीं सीईओ
सरकार ने हरियाणा भवन, नई दिल्ली की एडिशन रजिडेंट कमिश्नर ए़ मोना श्रीनिवास को फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त बनाया है। नई दिल्ली वाला चार्ज उनके पास बना रहेगा। साथ ही, उन्हें सोनीपत मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी की सीईओ की जिम्मेदारी भी दी गई है। अशोक कुमार मीणा अब उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी होंगे। साथ ही, उन्हें हरियाणा बिजली उत्पादन निगम का एमडी भी चार्ज दिय गया है। विदेश सहयोग विभाग के डीजी अंशज सिंह रोहतक के मंडलायुक्त होंगे। उन्हें स्वर्ण जयंती हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ राजकोषीय प्रबंधन का महानिदेशक भी बनाया गया है।
पंकज निकाय विभाग के निदेशक
वित्त विभाग के सचिव पंकज को अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें शहरी स्थानीय निकाय विभाग का निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। मोहम्मद शाइन की जगह उन्हें आपूर्ति एवं निपटान का निदेशक भी रहेंगे।
इसी तरह उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक यश गर्ग को यहां से बदल कर फूड एंड ड्रग प्रशासन का आयुक्त की जिम्मेदारी साैंपी गई है। उन्हें हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन का एमडी भी बनाया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक मोनिका मलिक को महिला विकास निगम की एमडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
जोगपाल को अतिरिक्त जिम्मेदारी
सहकारिता सोसायटिज हरियाणा के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। नियुक्ति आदेशों का इंतजार कर रहे आदेश प्रताप सिंह को मानव संसाधन विभाग का निदेशक बनाया है। साथ ही, उन्हें ट्रेड फेयर नई दिल्ली के प्रशासक की भी जिम्मेदारी दी है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक मुकुल कुमार को यहां से बदल कर हैफेड का एमडी बनाया है। वे गन्नौर में बन रहे इंटरनेशनल मंडी टर्मिनल के एमडी भी होंगे। साथ ही, आतिथ्य सत्कार विभाग का निदेशक भी उन्हें बनाया है।
सीएम के उपप्रधान सचिव को विभाग
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के उपप्रधान सचिव यशपाल को चकबंदी और भूमि रिकार्ड के निदेशक के साथ-साथ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। परिवहन आयुक्त रहे यशेंद्र सिंह को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान का निदेशक बनाया है।
नरहरी सिंह बांगड़ को नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार बने
मानवाधिकार आयोग के सचिव नरहरी सिंह बांगड़ को नागरिक उड्डयन विभाग का सलाहकार बनाया है। हिसार के डीसी अनीश यादव को मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया है। सरकार ने नूंह डीसी प्रशांत पंवार को यहां से बदल कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का निदेशक बनाया है। वहीं फरीदाबाद के एडीसी विक्रम कुमार मीणा को नूंह का डीसी बनाकर भेजा है। नियुक्ति आदेशों का इंतजार कर रहे डॉ. जनेंद्र सिंह छिल्लर को वित्त विभाग का एडिशनल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी साैंपी गई है। वे हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास के सीईओ भी होंगे। पानीपत के जिला पालिका आयुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी को अंबाला का एडीसी बनाया गया है।एचएसआईआईडीसी के एडिशनल एमडी साहिल गुप्ता को यहां से बदल कर फरीदाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्रशासक बनाया है। वे फरीदाबाद के एडीसी भी होंगे। अंबाला के एडीसी सचिन गुप्ता को एचएसआईआईडीसी का एडिशनल एमडी की जिम्मेदारी साैंपी गई है। साथ ही, उन्हें अंबाला सिटी नगर निगम का आयुक्त और अंबाला का जिला पालिका आयुक्त भी बनाया है। पानीपत एडीसी पंकज अब पानीपत के जिला पालिका आयुक्त भी होंगे। वे पानीपत नगर निगम के आयुक्त का काम भी देखेंगे। हारट्रोन की एमडी निशा को पंचकूला की एडीसी बनाया है।
(Udaipur Kiran) शर्मा