Haryana

हरियाणा सरकार ने एक साल के लिए बढ़ाया बिजली पर एफएसए

चंडीगढ़, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने लाखों को बिजली उपभोक्ताओं को झटका दिया है। सरकार ने बिजली पर लगने वाले फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (एफएसए) को 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे लोगों को बिजली बिल पर प्रति यूनिट 47 पैसे एफएसए देना होगा। इससे प्रदेश भर के 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा।

बिजली निगम ने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले को इससे छूट दी है। यानी जिन लोगों का बिजली बिल 200 यूनिट या उससे कम का आता है तो उन्हें एफएसए नहीं देना होगा। 200 से एक भी यूनिट ज्यादा खर्ची तो एफएसए की वसूली की जाएगी।

उपभोक्ताओं को नए सत्र में 201 यूनिट बिजली बिल पर 94.47 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। सरकार ने बिजली निगम पर बढ़ रहे डिफॉल्टिंग अमाउंट के चलते यह वसूली जारी रखी है। पहले सरकार ने बिजली निगम के फायदे में आने पर इसे खत्म कर दिया था। घाटा होने पर अप्रैल 2023 में एफएसए लागू कर दिया। जिसे अब लगातार बढ़ाया जा रहा है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में 43 लाख 57 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। इसके अलावा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के करीब 37 लाख 39 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं। हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को 2024 में एक राहत भी दी थी। जून 2024 में सरकार ने मासिक शुल्क को माफ कर दिया था। जिसके बाद से प्रदेश में जिन घरों में 2 किलोवाट तक के मीटर लगे हैं, उन्हें केवल खर्च की गई यूनिट का ही बिजली बिल भरना पड़ रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top