राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन
झज्जर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार झज्जर जिले के ग्राम मोहम्मदपुर माजरा का नाम बदलकर बिरहड़ माजरा कर दिया गया है। इस गांव का नाम बदलने की मांग पिछले कई वर्ष से की जा रही थी। यह राज्य के सहकारिता एवं जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा का पैतृक गांव है।
खंड एवं पंचायत अधिकारी बेरी ने बताया कि हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी गजट नोटिफिकेशन नंबर 1320-R-4-2024/7018 दिनांक 16 अगस्त 2024 के अनुसार यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बदलाव को लेकर सभी संबंधित विभागों को सूचित कर दिया है। बिरहड़ माजरा गांव के नाम परिवर्तन का यह बदलाव प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत सुचारू रूप से लागू किया जाएगा और ग्राम पंचायत से जुड़े सभी आधिकारिक दस्तावेजों में नए नाम को मान्यता दी जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी जिला झज्जर के अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने कहा कि गांव का नाम मोहम्मदपुर माजरा रहना पूरी तरह अप्रासंगिक था। इसलिए पिछले काफी समय से गांव का नाम बदलने की मांग की जा रही थी। अब सरकार ने इस गांव का नाम बदलकर बिरहड़ माजरा रखने का निर्णय लेकर बहुत सराहनीय काम किया है नए नाम से यहां के निवासियों को गर्व की अनुभूति होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज