-पहले विधायकों व मंत्रियों के पास जाएं फिर शिकायत चंडीगढ़ लाएं
चंडीगढ़, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा की सीमा पर पंजाब के किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर कहा कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले ही फैसला दिया जा चुका है। हरियाणा को अगर उसके हिस्से का पानी मिलता है तो इसका सबसे अधिक लाभ किसानों को मिलेगा। उन्हाेंने कहा कि हरियाणा के किसान संगठन इस आंदोलन का हिस्सा नहीं बने हैं। क्योंकि यहां सभी फसलों पर एमएसपी दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को अपील की कि वह अपने-अपने जिलों में आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में अपनी शिकायतें लेकर जाएं। प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से अगर उसका समाधान नहीं होता है तो अपने हलके विधायक अथवा उस क्षेत्र के मंत्री के पास जाएं। इसके बाद ही वह चंडीगढ़ आएं। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश के सभी विधायकों के साथ हुई बैठक में उन्हें कहा गया है कि वह स्वयं अपने-अपने हलकों में लगने वाले समाधान शिविरों को मॉनिटर करें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा