Haryana

हरियाणा : स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश की तिथि बढ़ी, 30 तक हाे सकेंगे दाखिले

उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिलों को लेकर खोला एडमिशन पोर्टल

चंडीगढ़, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने की समय अवधि में बढ़ोतरी कर दी है। अब कॉलेजों में 30 अगस्त तक दाखिले हो सकेंगे। इसके लिए विभाग ने एडमिशन पोर्टल खोल दिया है।

दरअसल, राजकीय और निजी कालेजों की ओर से उच्चतर शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर एडमिशन पोर्टल खोलने का आग्रह किया था। विभाग ने कालेजों की ओर से किए गए अनुरोध पर यूजी व पीजी कक्षाओं में आगामी 30 अगस्त तक दाखिला करने का फैसला लिया है। विभाग ने सभी राजकीय, निजी व एडिड काॅलेजों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए गए हैं कि दाखिलों के लिए एडमिशन पोर्टल खोल दिया है, जिस पर छात्र दाखिले के आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार इस पोर्टल पर अभी तक स्नातक के लिए 345 काॅलेजों में 88 कोर्सों के लिए एक लाख 78 हजार 573 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है, जिसमें से एक लाख 66 हजार 745 आवेदन सही पाए गए और 61 हजार 489 की वेरीफिकेशन पेडिंग है। अभी तक एक लाख 27 हजार 559 युवाओं ने काॅलेजों में दाखिला लिया है। इनमें लड़कियां 72 हजार व लड़के 55 हजार के है, जबकि 10725 दाखिले दूसरे प्रदेशों के युवाओं ने भी लिए हैं।

पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) के लिए 209 काॅलेजों के 64 कोर्सों के लिए 36 हजार से ज्यादा युवाओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें 32 हजार 663 आवेदन सही पाए गए हैं, जबकि 24 हजार 466 आवेदनों की वेरिफिकेशन पूरी हो चुकी है, जबकि 8197 आवेदनों की वेरिफिकेशन पेडिंग है। पीजी कक्षाओं में 15 हजार 995 लड़कियों और चार हजार लड़कों ने दाखिला लिया है। इसके साथ ही हरियाणा से बाहरी राज्यों से 1536 युवाओं ने भी दाखिले लिए हैं। पीजी कक्षाओं में सबसे ज्यादा दाखिले महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में 5800 हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय है, जिसमें 4300, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में 1900, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में 1650 और चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी में 1500 दाखिले हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा सक्सेना

Most Popular

To Top