Haryana

हरियाणा कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र

फोटो नंबर-05: गुरुग्राम से निकाय चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव, प्रभारी करण दलाल, पूर्व मंत्री गीता भुक्कल व अन्य नेता।

-निगम आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया जाएगा

-प्रॉपर्टी आईडी तुरंत दुरुस्त होंगी, हाउस टैक्स का होगा सरलीकरण

-कांग्रेस का वोट बैंक कालोनियां में रहने वाले रहे हैं, उन पर भी किया फोकस

-ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी का कांग्रेस ने दिया नारा

-गुरुग्राम के कांग्रेस कार्यालय से जारी किया गया घोषणा पत्र

गुरुग्राम, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर रविवार को कांग्रेस की ओर से हरियाणा का घोषणा पत्र जारी किया गया। गुरुग्राम के कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में घोषणा पत्र जारी करते हुए वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश के मतदाताओं से निकाय चुनावों में कांग्रेेस को पूर्ण बहुमत देते हुए विजय बनाने की अपील की।

गुरुग्राम के कांग्रेस भवन में घोषणा पत्र जारी करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव, प्रभारी करण दलाल, पूर्व मंत्री गीता भुक्कल समेत कई नेता मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता में हरियाणा के चुनावी घोषणा पत्र पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने विस्तार से चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने हरियाणा निकाय चुनाव का घोषणा पत्र पढ़ा।

कांग्रेस की ओर से जारी घोषणा पत्र में कहा गया है कि शहरों को ग्रीन सिटी क्लीन सिटी बनाया जाएगा। ग्रीन बेल्ट व पार्कों का सौंदर्यकरण करके रोशनी का प्रबंध किया जाएगा। शहर के सभी चौक-चौराहों का सौंदर्यकरण करके गड्ढा मुक्त किया जाएगा। भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम बनाया जाएगा। अपराध से मुक्ति दिलवाने के लिए शहर, मंडी, सभी बाजार व चौक-चौराहों पर सीसीटीवी की संख्या जरूरत अनुसार बढ़ाई जाएगी। शहरों को गंदगी मुक्त करके स्वच्छता की सौगात दी जाएगी। कूड़ा रखरखाव के लिए स्थान निर्धारित किए जाएंगे। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाएगा।

घोषणा पत्र में आगे कहा गया है कि ठोस कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था होगी। जलभराव का स्थायी समाधान होगा। जल निकासी के लिए पुराने नालों को साफ व पक्का किया जाएगा। हर कालोनी में पेयजल, सीवरेज व जल निकासी की उचित व्यवस्थाा होगी। शहर में जगह जगह पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगवाए जाएंगे। सार्वजनिक शौचालयों विशेषकर महिला शौचालयों की संख्या बढ़ाई जाएगी। शहरों मेंं मल्टीलेवल पार्किंग तैयार की जाएंगी, ताकि वाहनों को उचित पार्किंग मिले।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top