चंडीगढ़, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की तबियत बिगडऩे पर उन्हें साेमवार काे अल सुबह दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई घंटे की जांच के बाद डाॅक्टरों ने उन्हें छुट्टी तो दे दी है लेकिन अगले दो से तीन दिन तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाबरिया पिछले कई दिनों से लगातार बैठकों में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस व आम आदमी पार्टी (आआपा) के बीच गठबंधन को लेकर बनी संयुक्त कमेटी में भी दीपक बाबरिया शामिल थे। इस बैठक के बाद आज गठबंधन को लेकर दोनों दलों की तरफ से अंतिम निर्णय लेकर औपचारिक ऐलान किया जाना था। इस बीच सोमवार को तड़के बीपी बढ़ने से दीपक बाबरिया की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें एम्स में ले जाया गया, जहां कई घंटे तक डाॅक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखा और उनका इलाज किया। सोमवार की दोपहर बाबरिया को छुट्टी देकर घर तो भेज दिया गया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें दो से तीन दिन किसी प्रकार की बैठकों में हिस्सा लेने, कार्यकर्ताओं की भीड़ में न जाने की हिदायत दी है। जिसके चलते दीपक बाबरिया अब अपने आवास पर ही आराम कर रहे हैं। दीपक बाबरिया की तबियत बिगडऩे के कारण आज हाेने वाली आआपा व कांग्रेस की गठबंधन को लेकर बैठक नहीं हो पाई और मामला खटाई में चला गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा