Haryana

सेवानिवृत्त हुए हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल

नायब सिंह सैनी के सीएम बनते ही अवकाश पर चले गए थे मुख्य सचिव

चंडीगढ़, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में नेतृत्व परिवर्तन होते ही अवकाश पर गए हरियाणा के मुख्य सचिव आईएएस संजीव कौशल बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। खराब मौसम का हवाला देकर बुधवार की रात उनके सम्मान में आईएएस एसोसिएशन की रखी गई पार्टी भी रद्द कर दी गई है। आईएएस अधिकारी टीवीएसएन प्रसाद अब पूर्णकालिक मुख्य सचिव होंगे।

दरअसल, 12 मार्च को नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद 15 मार्च से संजीव कौशल 30 जुलाई तक के अर्जित अवकाश (ईएल) पर चले गए थे। प्रदेश सरकार ने 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर राजपत्रित अवकाश घोषित कर दिया था, इसलिए कौशल अंतिम दिन भी कार्यालय नहीं आ सके। संजीव कौशल के छुट्टी पर जाने के बाद से ही मुख्य सचिव का काम देख रहे 1988 बैच के आईएएस अधिकारी टीवीएसएन प्रसाद अब पूर्णकालिक मुख्य सचिव होंगे। अभी तक उनके पास वित्तायुक्त के साथ नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन के चीफ रेजिडेंट कमिश्नर का भी चार्ज है। ऐसे में नया वित्तायुक्त राजस्व बनने की दौड़ में वर्ष 1990 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर राजपाल, डॉ. सुमिता मिश्रा, अंकुर गुप्ता, अनुराग रस्तोगी और आनंद मोहन शरण सबसे आगे हैं। मुख्य सचिव संजीव कौशल की सेवानिवृत्ति पर हरियाणा की आईएएस आफिसर एसोसिएशन ने डिनर पार्टी भी बारिश के पूर्वानुमान के चलते स्थगित कर दी गई। कौशल की गिनती नियमों पर चलने वाले अधिकारी की रही है। यही वजह है कि सभी सरकारों में उन्हें महत्वपूर्ण पदों पर पोस्टिंग मिलती रही है। वे डीपीआर से लेकर मुख्यमंत्री के डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी पद पर रह चुके हैं।

(Udaipur Kiran) शर्मा कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top