चंडीगढ़, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐलान किया है कि सरकार ने सीईटी के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। मई माह के दौरान सीईटी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को हरियाणा विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को नौकरियां दिए जाने पर रिपोर्ट पेश की तो विपक्षी दल कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री के भाषण को खारिज करते हुए विधानसभा से वॉकआउट कर दिया।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सात मार्च को सदन में अभिभाषण दिया था। सत्र की कार्यवाही के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के पक्ष और विपक्ष में विधायकों द्वारा अपनी बात रखने के बाद सीएम नायब सैनी ने आज रिप्लाई किया। उन्होंने कहा कि सीईटी नियमों में बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बिना खर्ची-बिना पर्ची के 26 हजार युवाओं को नौकरी दी है। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया।
मेवात कैडर के सारे खाली पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। पीआरटी के 1456 पदों को भरने के लिए 9 अगस्त 2024 को मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा गया है। पीजीटी के विभिन्न विषयों के 360 रिक्त पदों को भरने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग को मांग पत्र भेजा गया है।
विधानसभा में विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हरियाणा के 248 स्कूलों में एक भी विद्यार्थी नहीं है। इस पर जवाब देते हुए सीएम सैनी ने कहा, विपक्ष के ये आरोप गलत हैं। हरियाणा में केवल 28 स्कूल ऐसे हैं जिनमें विद्यार्थी नहीं हैं।
पांच सौ युवाओं को एचकेआरएन से विदेश भेजा
डंकी रूट पर जाने वाले हरियाणा के युवाओं पर सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने विदेश सहयोग विभाग का गठन किया है। इसके तहत सभी सुविधाएं सरकार की ओर से युवाओं को दी जा रही हैं। अगर कोई युवा विदेश में व्यापार करना चाहता है तो उसकी भी मदद इसके जरिए की जाती है। हमने एचकेआरएनएल के जरिए युवाओं को विदेश भेजने की तैयारी कर ली है, इसके लिए केंद्र सरकार भी हमें सहयोग करेगा। जल्द ही सरकार इसके विज्ञापन भी जारी करेंगे। अब तक 500 युवाओं को अब तक इस व्यवस्था के जरिए विदेश भेज चुके हैं। युवाओं का सिर्फ हवाई टिकट का पैसा लगा। इसी सत्र में ट्रेवल एजेंटों के बारे में बिल लाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
