आयोग अगले सप्ताह सरकार को भेजेगा प्रस्ताव
चंडीगढ़, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिसंबर में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा संभावित है। इसको लेकर आयोग नवंबर की शुरूआत में ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
सीईटी तीन साल के लिए मान्य होगा। साथ ही 4 गुना फार्मूले पर भी चर्चा की जा रही है। सीईटी परीक्षा को लेकर सरकार व आयोग में पत्राचार शुरू हो चुका है। हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनते ही 24 हजार युवाओं का रिजल्ट जारी करके नौकरी दी गई है। अगले सप्ताह आयोग इस संबंध में सरकार को फाइनल प्रस्ताव भेजकर परीक्षा कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। नोटिफिकेशन अगर नंवबर में आता है तो इसके बाद फार्म भरे जाएंगे और फिर दिसंबर तक सीईटी की परीक्षा भी कराई जा सकती है। हालांकि इस पर चर्चा की जा रही है कि परीक्षा एक दिन में हो होगी या अलग अलग दिनों में होगी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि सीईटी को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। यह प्रपोजल सरकार को भेजा जाएगा। इसमें सरकार से पूछा जाएगा कि सीईटी को एक दिन में कराया जाए या ज्यादा दिनों में। सरकार की अनुमति मिलने के बाद तिथि निर्धारित होगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा