मंत्रिमंडल की बैठक में नई आबकारी नीति को मंजूरी
चंडीगढ़, 5 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सोमवार को नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई।
नई आबकारी नीति के तहत 500 से कम आबादी वाले गांवों में ठेका नहीं खुलेगा। इसके साथ ही, नई नीति में अहाता खोलने के लिए गुरुग्राम में लाइसेंस फीस का चार प्रतिशत, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला में लाइसेंस फीस का तीन प्रतिशत तथा बाकी जिलों में लाइसेंस फीस का एक प्रतिशत राशि देकर अहाता खोला जा सकेगा।
प्रदेश में दुकानों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह 1200 जोन में 2400 दुकानें आवंटित की जाएगी। वहीं मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थान इत्यादि से ठेकों व शराब की दुकानों की दूरी 75 मीटर से बढ़ाकर 150 मीटर की गई।
हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 24 एजेंडे रखे गए, जिसमें से 22 एजेंडों को मंजूरी दी गई।
नई आबकारी नीति में प्रावधान किया गया है कि नेशनल हाईवे तथा स्टेट हाईवे से सीधे तौर पर कोई भी शराब की दुकान या ठेका नहीं दिखना चाहिए।
नेशनल हाईवे/ स्टेट हाईवे से उचित दूरी पर स्थापित ठेकों /शराब की दुकानों को किसी भी प्रकार का विज्ञापन या साइन बोर्ड लगाने की अनुमति नहीं होगी। यदि ऐसी कोई विज्ञापन या साइन बोर्ड किसी भी जोन में पाया जाता है तो पहली बार एक लाख रुपए, दूसरी बार 2 लाख रुपए तथा तीसरी बार 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा,उसके बाद उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
नई नीति में के तहत अहाता खोलने के लिए गुरुग्राम में लाइसेंस फीस का 4 प्रतिशत, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला में लाइसेंस फीस का 3 प्रतिशत तथा बाकी जिलों में लाइसेंस फीस की एक प्रतिशत राशि निर्धारित की गई है। वहीं पुरानी नीति में अहाता के लिए एरिया की कोई सीमा नहीं थी जबकि इस नई नीति में अब अहाते के लिए 1000 स्क्वेयर मीटर एरिया निर्धारित किया गया है।
गौशाला की जमीन का नही होगा कमर्शियल इस्तेमाल
मंत्रिमंडल की बैठक में पंजीकृत गौशाला की भूमि का व्यक्तिगत कार्यों और व्यावसायिक उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं किया जा सकेगा। गोमाता की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा सख्त कानून बनाया, पहले गो सेवा आयोग का बजट केवल 2 करोड़ रुपये होता था, जिसे बढ़ाकर आज 500 करोड़ रुपये किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
