गांव बैंसी के पास हुआ हादसा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा
रोहतक, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा में माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल की शनिवार काे गांव बैंसी के पास सडक़ हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया।
शनिवार काे चेयरमैन गोहाना से महम की तरफ जा रहे थे। जब वह गांव बैंसी के पास पहुंचे तो उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। माटी कला बोर्ड के चेयरमैन की मौत पर मुख्यमंत्री ने भी शोक जताया है। शनिवार दोपहर बाद हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल गोहाना से महम की तरफ जा रहे थे और जब वह गांव बैंसी के पास पहुंचे तो उनकी गाडी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही चेयरमैन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाडी में चेयरमैन अकेले थे। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाडी से शव को बाहर निकलवा कर पीजीआई में रखवा दिया। चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने एक सच्चे कार्यकत्र्ता व निष्टावान सिपाही को खो दिया। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / अनिल
