साेमवार काे दोपहर दो बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की मांग पर स्पीकर ने बदला समय
चंडीगढ़, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा में तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार को बाद सदन की
कार्यवाही दोपहर से शुरू होगी। सोमवार को भी प्रश्नकाल नहीं होगा। इस सदन की अवधि विधानसभा स्पीकर ने एक दिन बढ़ा दिया है। अब सदन 18 के स्थान पर 19 नंवबर तक चलेगा।
विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर को शुरू किया गया था। 14 नवंबर तक कार्यवाही का संचालन किया गया।
विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार इस बार सदन की कार्यवाही रोजाना सुबह 11 बजे से रखी गई थी। पहले दो दिन भी सदन की कार्यवाही 11 बजे से ही शुरू हुई थी। पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के कार्यकाल के दौरान सदन में नया प्रयोग करते हुए सदन की कार्यवाही अवकाश के बाद दोपहर दो बजे और सामान्य दिनों में सुबह 10 बजे शुरू न करके 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू करने की परंपरा डाली गई थी।
सदन की कार्यवाही सोमवार को भी 11 बजे शुरू की जानी थी, लेकिन 14 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सदन में तर्क दिया था कि अवकाश के बाद विधायकों को दूर-दराज से आना होता है, इसलिए सुबह 11 बजे तक पहुंचना मुश्किल है। जिसके चलते सदन की कार्यवाही पहले की तरह दो बजे शुरू की जाए। विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सदन की पुरानी कार्यवाही का रिकार्ड देखने के बाद सोमवार को दोपहर दो बजे से कार्यवाही शुरू करने की स्वीकृति दे दी।
इस बीच विपक्ष के कई मुद्दों पर चर्चा के लिए समय बढ़ाए जाने की मांग को भी स्वीकार कर लिया गया है। चूंकि विधानसभा सचिवालय ने शीतकालीन सत्र की कार्यवाही 18 नवंबर तक चलाने का कार्यक्रम जारी किया था। अब विधानसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही की अवधि 19 नवंबर तक बढ़ा दी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा