चंडीगढ़, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को विधानसभा भंग करने की अधिसूचना जारी करके दी है। हरियाणा सरकार ने बुधवार की रात मंत्रिमंडल की बैठक के बाद विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी। हरियाणा में 14वीं विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर तक है। संवैधानिक बाध्यता के चलते सरकार ने 52 दिन पहले ही विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी। मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार हरियाणा सरकार की तरफ से गुरुवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को इस संबंध में एक पत्र भेजा गया था। गुरुवार को राज्यपाल ने इसे स्वीकार करते हुए तुरंत प्रभाव से हरियाणा की 14वीं विधानसभा को भंग कर दिया। अब विधानसभा चुनाव होने तक नायब सैनी कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा