HimachalPradesh

हर्षवर्धन चौहान 6 व 7 जनवरी को सिरमौर प्रवास पर रहेंगे

नाहन, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । उद्योग, संसदीय कार्य और श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 6 और 7 जनवरी को जिला सिरमौर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले में कई विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार उद्योग मंत्री 6 जनवरी को प्रातः 11:30 बजे उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय सलाह एवं निगरानी समिति की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे पांवटा साहिब में 4:00 बजे एक्स-रे मशीन का शुभारंभ करेंगे और हिमाचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं उद्योग के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।

7 जनवरी को मंत्री हर्षवर्धन चौहान चिलों में चिलों-चौकी-मिरगवाल सड़क मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद कमरऊ में पीएचसी भवन कमरऊ का शिलान्यास और पटवारवृत भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण भी करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top