नाहन, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के दौरान बाली कोटी पंचायत के चाकरी कण्डयारी, काण्डीया कोटी, चौयला एराना तथा बाली में क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह सेवा की भावना से राजनीति करते हैं और उनका उद्देश्य क्षेत्रवासियों का विकास करना है। चौहान ने बताया कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें छः बार विधायक बनाकर अपना विश्वास जताया है, और यही कारण है कि वह हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए काम करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ घोषणाओं से विकास नहीं होता बल्कि बजट प्रावधान के साथ विकास कार्य सुनिश्चित करना जरूरी है। मंत्री ने जानकारी दी कि इस कार्यकाल में शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ रुपये के विकासात्मक कार्यों के लिए बजट स्वीकृत किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)