Uttrakhand

उत्तराखंड के हर्षित ने शास्त्रीय संगीत में बिखेरा जलवा, लखनऊ में प्रथम स्थान

पुरस्कार प्राप्त करते सितार वादक हर्षित कुमार।

नैनीताल, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सरोवर नगरी नैनीताल के उभरते सितार वादक हर्षित कुमार (अनमोल) ने लखनऊ में आयोजित संगीत मिलन ‘क्लासिकल वॉइस ऑफ इंडिया’ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

गंधर्व भूषण और यंग म्यूजिशियन लंदन द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित हर्षित ने प्रतियोगिता में राग यमन की मधुर प्रस्तुति देकर यह पुरस्कार प्राप्त किया। उनके अतिरिक्त बांसुरी वादन में हल्द्वानी के प्रखर जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रख्यात संगीतज्ञ पंडित शिरीष शाह, वेदांत मिलन, और पंडित बालकृष्ण पंडित रविंद्रनाथ गोस्वामी शामिल रहे। हर्षित की अगली प्रस्तुति आगामी 10 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ मेले में होगी, जहां वह सीसीआरटी दिल्ली के तत्वावधान में सितार वादन करेंगे। यह अवसर उनके साथ ही उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों के लिए गौरव का क्षण होगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top