सोनीपत, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जॉर्जिया के बाटुमी शहर में आयोजित इंटरनेशनल वुशु कप में
प्रताप स्कूल, खरखौदा के छात्र हर्ष सिंह ने 80 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता
है। शुक्रवार की अल सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर हर्ष का स्वागत दिल्ली के सांसद रामवीर
सिंह बिदूडी, महम के पूर्व विधायक बलराज कुंडू, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ सोहेल
अहमद, और प्रताप स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने किया।
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने हर्ष की इस उपलब्धि
पर कहा कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है, जिसने पहले भी कई नेशनल पदक जीते हैं। प्रताप स्कूल
के छात्रों ने अब तक 22 इंटरनेशनल और 230 नेशनल पदक जीतकर विद्यालय का नाम ऊंचा किया
है। विद्यालय में खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु समेत पांच खेलों का खेलो इंडिया सेंटर
और हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियों की स्थापना की गई है। एनआईएस क्वालीफाइड
प्रशिक्षकों की देखरेख में खिलाड़ी सुबह-शाम अभ्यास कर निरंतर पदक जीत रहे हैं।
शुक्रवार को विद्यालय परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में हर्ष
के पिता दलशेर सिंह ने इस सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय की उच्चतम शिक्षा और खेल
सुविधाओं को दिया। विद्यालय के संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, उपप्राचार्य नरेश कुमार,
वुशु कोच विनोद गुलिया और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी हर्ष को सम्मानित किया। हर्ष
सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, कोचों के कुशल मार्गदर्शन, माता-पिता और प्रताप
विद्यालय की प्रबंधन समिति को दिया।
(Udaipur Kiran) परवाना