Bihar

हर्ष फायरिंग करने वाला मुखिया का राइफल जब्त

जब्त राइफल व गोली

पूर्वी चंपारण,30 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के बंजरिया प्रखंड के पचरुखा पंचायत के मुखिया विनोद यादव का राइफल एवं दो जिंदा कारतूस पुलिस ने जब्त किया है।उल्लेखनीय हैं कि तत्कालीन एसपी के निर्देश पर तीन माह पहले इस मामले केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद वर्त्तमान एसपी स्वर्ण प्रभात के कड़ा रूख के बाद उक्त कार्रवाई की गई है।

एसपी ने जिले के सभी आर्म्स लाईसेन्स धारको को कहा है,कि प्रशासन द्वारा शस्त्र किसी को उसके स्वयं के सुरक्षा के लिए दिया जाता है न कि दिखावा व प्रदर्शन करने के लिए। एक विवाह उत्सव में हर्ष फायरिंग किये जाने को लेकर मुखिया के विरुद्ध तीन माह पहले केस दर्ज किया गया था। जिसको लेकर पुलिस ने घर पर रेड कर मुखिया का राइफल व गोली बरामद कर जब्त किया है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं। यहां बता दे कि हर्ष फायरिंग को लेकर बजरिया थाने में 1 जुलाई 24 को कांड संख्या 150 / 24 दर्ज किया गया था।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top