
हरिद्वार, 4 मई (Udaipur Kiran) । रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी रविवार को पत्नी राधिका अंबानी के साथ हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हरकी पैड़ी पर विधिविधान से गंगा पूजन कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।हरकी पैड़ी पहुंचने पर गंगा सभा की ओर से अध्यक्ष नितिन गौतम व महामंत्री तन्मय वशिष्ठ के नेतृत्व में तीर्थपुरोहितों ने अनंत अंबानी का स्वागत किया। उन्हें गंगाजली, चुनरी व प्रसाद भेंट किया गया।अनंत अंबानी को देखने और उनके साथ फोटो व वीडियो बनाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान हरकी पैड़ी पर उनके सुरक्षा कर्मी उन्हें घेरे रहे। पुलिस ने भी अनंत के काफिले के आने से पूर्व रास्तों पर आम लोगों की आवाजाही रोक दी।उल्लेखनीय है कि बद्रीनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर मुकेश अंबानी परिवार सहित बद्रीनाथ धाम आते हैं। इस बार भी अनंत अंबानी की हरिद्वार यात्रा को उसी धार्मिक क्रम से जोड़ा जा रहा है।धार्मिक आस्था और परंपराओं के प्रति अंबानी परिवार की आस्था लगातार बनी रही है, जो उनके इस दौरों में स्पष्ट दिखाई देती है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
