Uttrakhand

हरिद्वार का प्रसिद्ध गुघाल मेला 14 सितंबर से, तैयारी पूर्ण, विद्युत लाइटें बिखेरेंगी सतरंगी छटा

ज्वालापुर स्थित गुघाल मेला स्थल

हरिद्वार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार का प्रसिद्ध सालाना गुघाल मेला 14 सितंबर से शुरू होगा। ज्वालापुर के पांडेय वाला मैदान में श्रीपंचायती धड़ा फिराहेडियान के तत्वाधान में

तीन दिवसीय गुघाल मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्राचीन सिद्धपीठ गोगा म्हाडी स्थान पर प्रसिद्ध गुघाल मेला 14 सितंबर से 16 सितंबर तक चलेगा।

पूरे मेला क्षेत्र को रंगीन विद्युत झालरों से सजाया गया है। मेला संयोजक महेश तुम्बडिया ने बताया कि गुघाल मेला प्रारंभ होने से पूर्व गोगा म्हाडी पर रखी जाने वाली पवित्र छड़ी को जोगियों द्वारा नगर भ्रमण कराया जाएगा। नगर भ्रमण के बाद 14 सितंबर को सुबह पवित्र छड़ी को प्राचीन गोगा म्हाडी सिद्ध स्थान मेला स्थल लाया जाएगा, जहां कमेटी के लोग पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ करेंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top