– मिशन शक्ति अभियान का सीडीओ ने किया शुभारंभ
हरिद्वार, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे ने बुधवार काे ग्राम स्वस्थ्य स्वछता एवं पोषण दिवस के सुदृढ़ीकरण को लेकर मिशन सशक्त अभियान का शुभारंभ किया। अभियान में जनपद के 10 लाख से अधिक जनमानस लाभान्वित होंगे। इसमें 20 हजार से अधिक गर्भवतियों का पंजीकरण, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन एवं उनका उपचार, आयरन एवं फोलिक एसिड का वितरण, मातृत्व पोषण पर परामर्श आदि सेवाएं शामिल हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को टीकाकरण, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन एवं उनका उपचार आदि सेवाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही 20 हजार से अधिक धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं प्रदान की जाएंगी। 10 से 19 वर्ष की किशोरी-बालिकाओं को हीमोग्लोबिन की जांच, माहवारी के दौरान स्वच्छता पर परामर्श एवं आयरन फोलिक एसिड का वितरण आदि सेवाएं दी जाएंगी। इससे जनपद में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार होगा और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में गिरावट आएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला