हरिद्वार, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ढंडेरा स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में राज्य के सभी 13 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्गों में हरिद्वार की टीम विजेता रही।
शूटिंग बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार कुशवाहा ने बताया कि बालक वर्ग में हरिद्वार ने फाइनल में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि देहरादून और टिहरी की टीमें क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में भी हरिद्वार की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया, पौड़ी द्वितीय और देहरादून तृतीय स्थान पर रही।
मुख्य अतिथि चिरब जैन (फोनिक्स ग्रुप ऑफ कॉलेज, रुड़की के निदेशक), विशिष्ट अतिथि डीएसओ पंचकूला, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रबंधक संजीव कुशवाहा, मनु प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार कुशवाहा, गोपाल अग्रवाल, डॉ. अर्चित अग्रवाल और डॉ. गौरव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला