Uttrakhand

28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरिद्वार की छात्रा अपराजिता ने किया उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

अपराजिता को सम्मानित करते हुए

हरिद्वार, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । 28 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर लौटी एसएमजेएन महाविद्यालय की विज्ञान संकाय की छात्रा अपराजिता को सम्मानित किया गया।

प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कॉलेज की छात्रा द्वारा किए जाने से सम्पूर्ण महाविद्यालय गौरवान्वित हुआ है। साहित्य के क्षेत्र में उत्तराखंड से अकेले अपराजिता का चयन हुआ था। इससे पहले जिला व राज्य स्तर कविता लेखन एवं पाठ में प्रथम स्थान प्राप्त कर वो राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए चयनित हुई।

नई दिल्ली के भारत मंडपम में हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव में देश भर से आए युवाओं को ज्ञान, विज्ञान,अनुसंधान, साहित्य कला आदि में प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिला। अपराजिता स्कूल के समय से ही कविता लेखन करती रही है और हरिद्वार सहित देहरादून में भी कई मंचो पर कविता पाठ करती रही है।

अपराजिता ने इस उपलब्धि के पीछे महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा की प्रेरणा तथा अपने परिजनों काे बताया। इस कार्यक्रम में अपराजिता की काव्य प्रतिभा को केंद्रीय मंत्री तथा अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने भी सराहा।

इस अवसर पर संजय माहेश्वरी , डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. जेसी आर्य, वैभव बत्रा एमसी पांडे व संदीप रावत उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top