हरिद्वार, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । 22 वीं अन्तरजनपदीय एवं वाहिनी हॉकी प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन आज विन्दना कटारिया हॉकी स्टेडियम, रोशनाबाद में हुआ। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि डीआईजी जन्मेजय खंडूरी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। सचिव, उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंण्डूरी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ मैदान में स्टिक से गोल मारकर किया।
उन्होंनें खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की शपथ दिलायी। इस प्रतियोगिता मेंअल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, 31 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, 46 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार, आईआरबी प्रथम, आईआरबी द्वितीय की टीमें भाग ले रही हैं।
उद्घाटन मैच मेजबान हरिद्वार पुलिस और अल्मोड़ा पुलिस के बीच खेला गया, जिसमें हरिद्वार पुलिस ने 6-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। पहले हॉफ में हरिद्वार पुलिस ने अनुभवी फॉरवर्ड भरत नेगी और सूरज नेगी की अगुवाई में विपक्षी रक्षापंक्ति को भेदते हुए 4 गोल किए। दूसरे हॉफ में चंपावत ने लगातार आक्रमण किए, लेकिन हरिद्वार की रक्षा पंक्ति में मौजूद अमित असवाल, मुकेश नेगी, संजय रावत और गोलकीपर रघुनाथ पंचपाल ने सभी प्रयासाें को विफल कर दिया। इस दौरान रवि रावत और किशोर नेगी ने 1-1 गोल कर हरिद्वार पुलिस की बढ़त काे 6-0 तक पहुंचा दिया, जो मैच के अन्त तक कायम रही।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला